Kolkata Knight Riders beat Royal Challengers Bangalore by 6 Wickets. Kolkata Knight Riders defeated Royal Challengers Bangalore once again in the IPL-11. KKR, after chasing a target of 176 runs, won the match by six wickets, Chris Lynn's superb 62-run knock. Kohli scored a magnificent score of 68 not out, but the KKR batsmen failed this. Watch Match Highlights
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-11 में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मात दी। 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने क्रिस लिन की शानदार 62 रन की पारी की बदौलत यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। कोहली की नाबाद 68 रनों की पारी के दम पर बेंगलोर ने विशाल स्कोर खड़ा किया था लेकिन केकेआर के बल्लेबाजों ने उसपर पानी फेर दिया।